Connect with us

दीपक चौरसिया



वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया का नया ठिकाना होगा अब यहां तीन दशक से ज्यादा समय से टीवी पत्रकारिता में अपनी धाक जमा चुके दीपक चौरसिया अब आपको डिजिटल प्लेटफार्म पर भी नजर आऐंगे। दीपक " आगे से राईट " नामक डिजिटल प्लेटफार्म को लीड करेंगे । " आगे से राईट " प्लेटफार्म बेवसाईट से लेकर यू ट्यूब और तमाम डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा । इसकी शुरुआत 17 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन हो चुकी है । one Earth one family and one Future मतलब की वसुधैव कुटुम्बकम् के कान्सेप्ट के साथ लांच हुए इस प्लेटफार्म पर भारत की राजनीति, सभ्यता और संस्कृति सभी रंग होंगे वहीं, आधुनिक भारत की भी झलक यहां होगी। इस प्लेटफार्म पर राजनीति की दोनों विचारधाराओं पर खुलकर बात की जाएगी। सभी क्षेत्र के दिग्गजों के इंटरव्यू से लेकर बडी खबरें औऱ उसकी बैकग्राउंड के बारे में बात की जाएगी । यहां आप दीपक चौरसिया से पुराने घटनाक्रमों के किस्से भी सुन सकेंगे।

देश के पहले निजी सेटेलाईट टीवी चैनल से लेकर अबतक के अपने सफर में दीपक चौरसिया ने पत्रकारिता की हर विधा को भरपूर जिया। फील्ड की रिर्पोटिंग से लेकर एंकरिंग और फिर संपादक की भूमिका भी दीपक चौरसिया ने बखूबी निभाई है । अपने इस सफर के दौरान देश से लेकर दुनिया तक शायद ही पहुंच सके हों। 1993 में लोकस्वामी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले दीपक ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। मीडिया में पीढियां औऱ दौर दोनों बदलते रहे और दीपक मीडिया के आकाश में हमेशा नए प्रयोग के साथ छाए रहें। डीडी पर आने वाले आज तक के आधा घंटा के कार्यक्रम से लेकर आज तक के चौबीस घंटा चैनल के लांच टीम के हिस्सा रहे दीपक चौरसिया के नाम पर ही देश में सबसे कम उम्र के संपादक होने का श्रेय है । 2003 में महज 31 साल की उम्र में ही दीपक चौरसिया को डीडी न्यूज की जिम्मेवारी दी गयी । दीपक चौरसिया ने आज तक, डीडी न्यूज, जी न्यूज, न्यूज नेशन से लेकर इंडिया न्यूज में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है .

पत्रकारिता के अपने लंबे सफर के दौरान दीपक चौरसिया ने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई खास इंटरव्यू किए हैं। वर्ष 2002, 2008, 2012, 2014 और 2019 में उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया है| वैसे तो 1995 के बाद से देश के ऐसे कोई प्रधानमंत्री नहीं जिनका इंटरव्यू दीपक ने नहीं किया हो। दीपक चौरसिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पी वी. नरसिम्हा राव, एच.डी देवगौड़ा और आई.के. गुजराल से लेकर प्रधानमंत्री मोदी जैसी तमाम राजनैतिक शख्सियतों के इंटरव्यू ले चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज राजनेताओं की ऐसी लंबी फेहरिस्त है, जिनके साथ दीपक चौरसिया ने इंटरव्यू किए हैं।

ग्राउंड रिपोर्टिंग की बात करें तो दीपक ने वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले की ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की है। वहीं, पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ जब भारत आए थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की थी, तब इस हाईप्रोफाइल मीटिंग की कवरेज भी वह कर चुके हैं। दीपक चौरसिया के खाते में सिर्फ यही बड़ी उपलब्धियां नहीं हैं। अमेरिका में हुए 9/11 हमले के दौरान और ईराक में हुए युद्ध के और 26/11 जैसे हमलों के दौरान भी वह ग्राउंड रिपोर्टिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं।

राजनीति के अलावा फिल्मी दुनिया के सितारे भी दीपक चौरसिया का लोहा मन चुके हैं, वह अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सनी देओल, शाहरुख खान समेत फिल्मी जगत के तमाम सितारों संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुके हैं

संदीप अमर



संदीप अमर मीडिया और इंटरनेट क्षेत्र में एक बिजनेस लीडर और उद्यमी हैं। वह वर्तमान में PDLAB.ME के संस्थापक, प्रकाशक प्रौद्योगिकी और विकास हैक समाधान में विश्व नेता के रूप में काम कर रहे हैं। वह प्रकाशकों के लिए INAAJ मशीन लर्निंग तकनीक के संस्थापक हैं , जिसे उन्होंने 2022 में सफलतापूर्वक बाहर कर दिया। उन्होंने कई अन्य संगठनों में भी नेतृत्व किया है,

वह इंडियन एक्सप्रेस डिजिटल के सीईओ, ज़ी डिजिटल के सीईओ, टाइम्स इंटरनेट के सीएमओ और सिटीग्रुप में ई-बीज के प्रमुख थें! उन्होंने एफएमएस, दिल्ली से एमबीए किया है।

प्रोफेसनल टाइटल और संगठन: संस्थापक, PDLAB.M

हिंदी पट्टी

More News

More Posts

Copyright © 2024 Aage Se Right