चुनावी मुद्दे
चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री !
प्रधानमंत्री ने आज गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान के नेता दुआ कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने आज गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे के लिए पाकिस्तान के नेता दुआ कर रहे हैं। जाहिर है कि उनके इस बयान से पाकिस्तान की आम चुनाव में एंट्री हो गई है। दरअसल बीते दिन फवाद हुसैन नाम के एक पाकिस्तानी नेता जो कि पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं।
उन्होंने राहुल गांधी को फायर ब्रांड नेता बताते हुए उनके भाषण का एक अंश ट्वीट किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की हालत वैसे तो देश में खस्ता है, वह अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन पाकिस्तान के नेता उनके लिए दुआ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के जमाने में डॉसिए दिए जाते थे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती थी जबकि मोदी सरकार के वक्त न सिर्फ आतंवादियों पर सीधी कार्रवाई हुई बल्कि आतंकवादियों को ठिकाने भी लगा दिया गया।
सबको पता है कि उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट के बाद एयर स्ट्राइक कर के मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर न केवल जबरदस्त दबाव बनाया था, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया है।