Connect with us

दक्षिणी राज्य

क्या BJP का खाता Tamil Nadu में खुल पाएगा ?

Published

on

2024 लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. महाराष्ट्र में करीब 16 राजनीतिक पार्टियां हैं जिनका भाग्य इस चुनाव पर निर्भर करेगा। शिवसेना और NCP में दो फाड़ होने के बाद महाराष्ट्र का चुनाव इस बार बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों के लिए 5 चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी की सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण (7 मई) में रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले में वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण (13 मई) में नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड की सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण (20 मई) में धुले, दिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण में वोटिंग होगी।

तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा की सीटें हैं, जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को ही चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे! यह चुनाव के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्व राज्यों मे एक है, पिछले चुनाव की बात करें तो यहाँ पर INDI गठबंधन यानि काँग्रेस और उनके सहयोगी दल जिसमें डीएमके है! उनका दबदबा रहा था! बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था! साथ ही साथ एनडीए को सिर्फ एक सीट मिली थी एआईएडीएमके के द्वारा। लेकिन इस बार तमिलनाडु की परिस्थितियाँ गईं हैं! कुछ सवालों का विश्लेषण देखिए मेरे साथ इस वीडियो में सिर्फ #AageseRight पर

Copyright © 2024 Aage Se Right