Connect with us

हिंदी पट्टी

अगर मोदी जीते तो चुनाव धांधली के विरोध में उतरेंगे INDI वाले

लोकसभा चुनाव पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में राजनीतिक पार्टियों को नसीहत दी इस दौरान उन्होंने उर्दू शायरी और हिंदी दोहे का सहारा लिया है.

Published

on

लोकसभा चुनाव अब खत्म हो चुका है! अब इंतजार 4 जून को आने वाले नतीजों का है। अब देखना यह होगा कि किसकी सरकार सत्ता में आती है और कौन विपक्ष में बैठता है। बहरहाल, लोकसभा चुनाव पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में राजनीतिक पार्टियों को नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने उर्दू शायरी और हिंदी दोहे का सहारा लिया।

राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि कैंपेन के दौरान पर्सनल अटैक से बचें और डेकोरम को बनाए रखें। इसके बाद उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का यह शेर सुनाया:

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों

राजीव कुमार ने आगे कहा कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया थोड़ी ज्यादा चल रही है। तो पार्टियां इतना गंदा न बोलें कि वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ न हो।

अब इस वीडियो में देखिए कि अगर मोदी जीते तो चुनाव धांधली के विरोध में उतरेंगे INDI वाले सिर्फ #AageseRight पर @Deepak Chaurasia के साथ।

Copyright © 2024 Aage Se Right