Connect with us

हिंदी पट्टी

चुनाव के बाद योगी सीएम नहीं ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, चाहे मामला दिल्ली शराब घोटाले का हो या फिर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी का।

Published

on

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, चाहे मामला दिल्ली शराब घोटाले का हो या फिर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी का। केजरीवाल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं! स्वाति मालीवाल मामले में आरोपी विभव को बचाने की कोशिश के बाद, कल मेट्रो में मिली धमकी के लिए भी वह भाजपा और पीएम मोदी को दोषी ठहरा चुके हैं। लेकिन मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आए थे। उन्होंने मुझे गालियां दीं। योगी जी, आपके असली दुश्मन आपकी ही पार्टी में हैं। आप बीजेपी में अपने दुश्मनों से लड़ें। आप केजरीवाल को गाली क्यों दे रहे हैं? प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आपको हटाना चाहते हैं। आपको यूपी के सीएम की कुर्सी से हटाने की पूरी तैयारी चल रही है। आप उनसे निपटिए।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “अमित शाह ने कल दिल्ली की रैली में कहा था कि AAP का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी हैं। दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई है। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं?”

बहरहाल, वीडियो में देखिए कि केजरीवाल सीएम योगी समेत पूरे भाजपा नेताओं को कैसे दोषी ठहराते रहते हैं। और 4 जून को लेकर भी उन्होंने क्या कुछ कहा, पूरी कहानी वीडियो में सिर्फ ‘आगे से राइट’ पर दीपक चौरसिया के साथ।

Continue Reading

Copyright © 2024 Aage Se Right