हिंदी पट्टी
अबकी बार 400 पार ? बस 4 जून का इंतजार..
नतीजों से पहले कई एग्जिट पोल में एनडीए को 360 से भी ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। मतलब नतीजों से पहले के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं, अब बस 4 जून का इंतजार है, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल सही हैं या गलत।
देश में लोकसभा चुनाव के सारे चरण पूरे हो चुके हैं, अब बारी है रिजल्ट की! जिसके बाद यह पता लग पाएगा कि अबकी बार 400 पार हुआ या नहीं।
नतीजों से पहले कई एग्जिट पोल में एनडीए को 360 से भी ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। मतलब नतीजों से पहले के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं, अब बस 4 जून का इंतजार है, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल सही हैं या गलत।
बता दें कि, 542 सीटों के 13 पोल में NDA को 365, I.N.D.I.A. को 145 सीटें मिलीं। वहीं ओडिशा-तेलंगाना में भाजपा को दोगुनी सीटें मिली हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। एक पोल में तो NDA 400 के पार तक पहुंच रही है। 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और I.N.D.I.A. को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है।
हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है। इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। एमपी की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में 25 सीटों में से 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।
इन सभी एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजों से पहले का समीकरण समझिए इस वीडियो में सिर्फ #AageseRight पर, @DeepakChaurasia के साथ।