Uncategorized
क्या अमेठी और रायबरेली सीट से लड़ेगा गांधी परिवार ?
सवाल क्या है? सवाल ये है की क्या गांधी परिवार अभी भी राहुल को अमेठी और प्रियंका को राय बरेली से लड़ाने पर विचार कर रहा है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने प्रचार में ये कह कर सबको चौंका दिया की वायनाड में राहुल गांधी के सामने हार का संकट है और जैसे उन्होंने अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड छोड़ेंगे।
सवाल क्या है? सवाल ये है की क्या गांधी परिवार अभी भी राहुल को अमेठी और प्रियंका को राय बरेली से लड़ाने पर विचार कर रहा है ?
इसका जवाब हां में है।
लेकिन वो ये सीटें तब तक घोषित नहीं करना चाहते जबतक 26 अप्रैल, यानी जब तक वायनाड में चुनाव पूरे ना हो जाएं।
26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग है, वहीं सीपीआई ने अपने महासचिव टी राजा की पत्नी एनी राजा को इस चुनाव में उतार कर इस चुनाव को राहुल गांधी के लिए मुश्किल जरूर बना दिया है
Continue Reading