Connect with us

चुनावी मुद्दे

आखिरी दौर किसका जोर ?

अब देखना ये होगा की सातवें चरण में 8 राज्यों के बचे 57 सीटों पर कौन बाजी मारता है!

Published

on

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है! अब तक छः चरण के चुनाव हो चुके हैं और अब सातवें चरण में 8 राज्यों के कुल 57 सीटों पर एक जून को वोटिंग है सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट पर एक जून को मतदान है.

बीजेपी 2019 के चुनाव में पूर्वांचल के इलाके में अपना एकछत्र राज कायम नहीं कर सकी थी. सपा-बसपा गठबंधन के चलते बीजेपी पूर्वांचल इलाके की सात सीटों पर मात खानी पड़ी थी. छठे चरण की अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज और जौनपुर सीट बसपा जीती तो आजमगढ़ से सपा ने जीत दर्ज किया था. सातवें चरण में गाजीपुर और घोसी सीट बसपा के खाते में गई थी. सपा-बसपा दोनों तब साथ थे, लेकिन इस बार दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. सपा-कांग्रेस मिलकर मैदान में उतरी हैं तो बीजेपी ने ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) और संजय निषाद की निषाद पार्टी से हाथ मिला रखा है. कहा ये भी जा रहा है की पूर्वांचल की सियासत ओबीसी के इर्द-गिर्द सिमटी है


अब देखना ये होगा की सातवें चरण में 8 राज्यों के बचे 57 सीटों पर कौन बाजी मारता है! देखिए सातवें और अंतिम चरण के सीटों का समीकरण सिर्फ Aage se Right पर Deepak Chaurasia के साथ

Copyright © 2024 Aage Se Right