हिंदी पट्टी
काशी में पीएम का पावर शो सोमवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 14 मई को तीसरी बार नामांकन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 14 मई को तीसरी बार नामांकन करेंगे। भाजपा इससे एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी। NDA में शामिल सभी पार्टियों के लीडर के साथ 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 20 केंद्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद और विधायक शामिल होंगे। खबर ये भी है कि पीएम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से काशी विश्वनाथ मंदिर तक 6 KM का रोड शो करेंगे।
भाजपा रोड शो में मिनी भारत की झलक भी दिखाएगी। साथ ही गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग अपनी संस्कृति के साथ स्वागत करेंगे। इससे पीएम देश-दुनिया को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देंगे। बता दें कि पीएम काशी में पिछले 2 चुनावों में भी नामांकन के समय 2 रोड शो कर चुके हैं।
यह तीसरा रोड-शो होगा, जिसे भाजपा मेगा रोड शो बनाने में जुटी है। नामांकन से पहले मोदी काशी विश्वनाथ धाम में षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। फिर काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे।