Connect with us

चुनावी मुद्दे

ये क्या बोल गए सैम पित्रोदा ?

काँग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ और ज़िंदगी के बाद भी! विरासत टैक्स पर बोलते हुवे प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा और काँग्रेस पर हमला किया

Published

on

काँग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ और ज़िंदगी के बाद भी! विरासत टैक्स पर बोलते हुवे प्रधानमंत्री मोदी ने सैम पित्रोदा और काँग्रेस पर हमला किया, दरअसल राहुल गांधी के अंकल सत्य नारायण गंगाराम पित्रोदा यानि सैम पित्रोदा ने भारत में अमेरिका की तरह विरासत टैक्स लगाने की बात की वकालत की है! सैम पित्रोदा ने कहा की “अमेरिका की तरह भारत में विरासत कानून पर विचार होना चाहिए, जिसमें 55 फीसदी संपत्ति जो किसी के पास है वो अपने मौत के बाद सरकार को दे और 45 फीसदी उसके बच्चों के पास जाए”

बीजेपी इस मसले पर हमलावर है, राहुल गांधी के हैदराबाद वाले बयान के बाद आज उन्होंने फिर दुहराया की वो आर्थिक सर्वेक्षण यानि संपत्तियों का एक्स-रे कराएंगे। सैम पित्रोद ने बवाल के बाद अपने बयान पर सफाई दी है लेकिन बीजेपी के तीखे हमले के बाद क्या राहुल गांधी एक्स-रे की बात जनता को समझा पाएंगे ?

Copyright © 2024 Aage Se Right