Connect with us

चुनावी मुद्दे

SC ने खत्म की EVM पर किचकिच

सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय से ईवीएम पर चली आ रही किच-किच पर आज फुल स्टॉप लगा दिया।

Published

on

सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय से ईवीएम पर चली आ रही किच-किच पर आज फुल स्टॉप लगा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को ख़ारिज कर दिया, साथ ही साथ ये भी कहा की वीवीपैट की पर्ची जो ईवीएम से निकलती है, उसका 100% मिलान ईवीएम के साथ नहीं किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर बिहार में कहा की कुछ लोग देश को पिछे ले जाना चाहते हैं। वोट लूटने का कल्चर यहीं से शुरू हुआ। लेकिन ईवीएम ने अब गरीब इंसान को भी अपने वोट देने का हक दिया है। जो लोग देश को पिछे ले जाना चाहते हैं, उनसे सावधान रहें।

Copyright © 2024 Aage Se Right