Connect with us

हिंदी पट्टी

स्वाति पे सितम, विभव पे करम! ऐ केजरीवाल ये जुल्म ना कर..

स्वाति मालीवाल मारपीट केस में तमाम जांच और वकीलों की दलीलों के बाद पुलिस को विभव की 5 दिन की रिमांड मिल गई

Published

on

स्वाति मालीवाल मारपीट केस में तमाम जांच और वकीलों की दलीलों के बाद पुलिस को विभव की 5 दिन की रिमांड मिल गई। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस रविवार दोपहर CM हाउस पहुंची थी और वहां से पुलिस ने मारपीट के समय के CCTV फुटेज और DVR कलेक्ट किए थे।

बता दें कि आरोपी विभव को CM हाउस से ही शनिवार शाम 4:30 बजे गिरफ्तार किया गया था। देर रात उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने विभव की 7 दिन की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस को 5 दिन की रिमांड दी है, और अब विभव को 23 मई को अदालत में पेश किया जाएगा। बहरहाल, AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि विभव ने 13 मई को सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे FIR करवाई थी।

इस वीडियो में देखिए कि कैसे सीएम केजरीवाल विभव के समर्थन में मोर्चा संभाल रहे हैं।

Copyright © 2024 Aage Se Right